खेल

भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स में दूसरा गोल्ड, वेट लिफ़्टिंग में जेरेमी ने जीता पदक
31-Jul-2022 4:22 PM
भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स में दूसरा गोल्ड, वेट लिफ़्टिंग में जेरेमी ने जीता पदक

बर्मिंघम, 31 जुलाई । जेरेमी लालरिनूंगा ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 67 किलोग्राम कैटेगरी में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया है. भारत के लिए ये दूसरा गोल्ड मेडल है.

शनिवार को मीराबाई चानू ने भारत को गोल्ड मेडल दिलाया था. फ़ाइनल में जेरेमी ने कुल 300 किलोग्राम वज़न उठाया. बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का ये पांचवा पदक है.

दूसरे स्थान पर रहे वैयपावा ने 293 किलोग्राम वज़न उठाया. रजत पदक नाइजीरिया के एडिडियॉन्ग ओमोआफ़िया ने जीता, उन्होंने 290 किलोग्राम वज़न उठाया. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट