खेल
रूबलेव और फोगनिनी सर्बिया ओपन के सेमीफाइनल में
23-Apr-2022 11:31 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बेलग्रेड, 23 अप्रैल। आंद्रे रूबलेव और फैबियो फोगनिनी ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करके सर्बिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां वे एक दूसरे के आमने सामने होंगे।
रूबलेव ने टारो डेनियल को 6-2, 6-3 से हराया जो 2022 में उनकी 21वीं जीत है। इस वर्ष उनसे अधिक जीत केवल स्टेफानोस सिटसिपास (23 जीत) ने दर्ज की हैं।
फोगनिनी को ऑस्कर ओटे के खिलाफ शुरू में जूझना पड़ा और पहले सेट में एक समय वह 2-5 से पीछे थे। इसके बाद उन्होंने लगातार सात गेम जीते और आखिर में 7-5, 6-4 से मैच अपने नाम किया।
शीर्ष रैंकिंग के नोवाक जोकोविच दूसरे सेमीफाइनल में कारेन खाचनोव से भिड़ेंगे। (एपी)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


