खेल

नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में प्रदेश को छठवां पदक
25-Mar-2022 7:10 PM
नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में प्रदेश को छठवां पदक

283 किग्रा वज़न उठाकर भावेश ने जीता कांस्य पदक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,  25 मार्च।
आज चैंपियनशिप के 6वे दिन छत्तीसगढ़ प्रदेश को मिला 6वा पदक राजधानी रायपुर में स्थित जय सतनाम व्यायाम शाला के भावेश सारंग 81 किलोग्राम जूनियर वर्ग के प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।
 
भावेश ने पूरे 6 लिफ्ट को पास करते हुए 128 किलोग्राम स्नैच और 155 किलोग्राम क्लीन एंड जर्क कुल 283 किलोग्राम वजन उठाया।

रायपुर कॉन्वेंट स्कूल गुढियारी के छात्र भावेश ने पदक जीतने की जिद्द और मजबूरी में अपना 24 मार्च को कक्षा 12वी का एक विषय परीक्षा छोड़ कर भुवनेश्वर पहुंचे थे।

पिता बुधराम सारंग भी भावेश का हौसला अफजाई करने भुवनेश्वर पहुंचे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश वेटलिफ्टिंग संघ के समस्त पदाधिकारियों ने भावेश और टीम के कोच रुस्तम सारंग एवं अजय दीप सारंग बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।

उक्त जानकारी डॉ राजेश जंघेल सचिव, छत्तीसगढ़ प्रदेश वेटलिफ्टिंग संघ
ने दी।


अन्य पोस्ट