खेल

नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में लहरे को रजत पदक
23-Mar-2022 6:25 PM
नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में लहरे को रजत पदक

रायपुर,  23 मार्च। आज चौथे दिन छत्तीसगढ़ प्रदेश की ओर से रायपुर जिला जय सतनाम व्यायाम शाला के सुभाष लहरे ने एक और सिल्वर मेडल दिलाया।

67kg पुरुष वर्ग की सीनियर प्रतियोगिता में 119kg स्नैच 151kg क्लीन एंड जर्क कुल 270 किलोग्राम वजन उठाकर इंटरस्टेट में रजत पदक जीतकर छत्तीसगढ़ प्रदेश को एक बार पुनः गौरवान्वित किया।

पटियाला 2021 में जूनियर नेशनल में स्वर्ण पदक विजेता सुभाष लहरे को नए नियम के तहत जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता में भाग लेने से वंचित रहे अन्यथा एक रजत पदक छत्तीसगढ़ को और मिलता।

इसी माह अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। उनके इस उपलब्धि के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश वेटलिफ्टिंग संघ के पदाधिकारियों ने खिलाड़ी एवं दोनो कोच रुस्तम सारंग एवं अजय दीप सारंग को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।

उक्त जानकारी डॉ राजेश जंघेल सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश वेटलिफ्टिंग संघ ने दी।


अन्य पोस्ट