खेल
चतुर्थ सीनियर मिक्स्ड नेटबॉल चैंपियनशिप 11 मार्च 2022 से 13 मार्च 2022 तक दिल्ली में आयोजित हो रहा है । जिसमे छत्तीसगढ़ की टीम संजय शर्मा एवं सुधीर वर्मा के मार्गदर्शन में भाग ले रही है । ज्ञात हो कि पूर्व में प्रथम सीनियर मिक्स्ड नेटबॉल चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की टीम द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल प्राप्त किया था । छत्तीसगढ़ की टीम में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रीति बंछोर के साथ अन्य खिलाड़ी सरिता यादव रायपुर, हिना यादव, चित्ररेखा साहू, प्रियंका सोनी, स्वाति वर्मा भाटापारा, ऐश्वर्य पाठक, हिमांशु डोंगरे रायपुर, निर्मल जांगड़े, संदीप वर्मा, प्रदीप कर्ष, सभी भाटापारा दीपक क्षत्री कोरबा सभी खिलाड़ियों का चयन विगत दिनों राज्यस्तरीय चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया तथा टीम में प्रशिक्षक के रूप में शरद पंसारी भाग ले रहे है । उपरोक्त जानकारी छत्तीसगढ़ मिक्स्ड नेटबॉल के अध्यक्ष संजय शर्मा एवं सचिव सुधीर वर्मा ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति में दी ।


