खेल
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल की तैयारी शुरू की, किशन, बुमराह, रोहित टीम से जुड़े
15-Mar-2022 7:24 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुंबई, 15 मार्च । रिकॉर्ड पांच बार की आईपीएल चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने 2022 सत्र की तैयारी मंगलवार से शुरू कर दी ।
मुंबई इंडियंस के पहले मैच से 12 दिन पूर्व अनुकूलन शिविर नवी मुंबई के रिलायंस जियो स्टेडियम में शुरू हो गया है ।
टीम द्वारा जारी एक बयान के अनुसार ,‘‘ मुंबई इंडियंस टीम के भीतर ही अभ्यास मैच खेलेगी जो शिविर के दूसरे सप्ताह में खेले जायेंगे ।’’
पहले अभ्यास सत्र से पूर्व टीम के क्रिकेट निदेशक और कोच महेला जयवर्धने के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों का आकलन किया गया ।
जहीर और जयवर्धने के साथ कोचिंग स्टाफ में शेन बांड, रॉबिन सिंह, किरण मोरे, राहुल सांघवी, विनय कुमार, टी ए सेकर, पॉल चैपमैन और डाटा विश्लेषक सीकेएम धनंजय हैं ।(भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


