खेल

महिला क्रिकेट विश्व कप : झूलन गोस्वामी इतिहास रचने से केवल एक विकेट दूर
10-Mar-2022 1:20 PM
महिला क्रिकेट विश्व कप : झूलन गोस्वामी इतिहास रचने से केवल एक विकेट दूर

हैमिल्टन, 10 मार्च | अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया की पूर्व स्पिनर लिन फुलस्टन के 39 विकेट की बराबरी की। झूलन इतिहास रचने से केवल एक विकेट दूर हैं। अपने पांचवें वनडे विश्व कप में खेल रही 39 वर्षीय ने मौजूदा टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 50वें ओवर में विकेटकीपर केटी मार्टिन को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की।

1982 से 1988 तक ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने वाली फुलस्टन ने 20 मैचों में 39 विकेट लिए थे जबकि गोस्वामी ने अपने 30वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की है।

इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर कैरोल एन होजेस 24 मैचों में 37 विकेट लेकर इस जोड़ी से पीछे हैं।

दो दशक पहले जनवरी 2002 में डेब्यू करने के बाद, गोस्वामी, जिन्हें 'चकदा एक्सप्रेस' के नाम से जाना जाता है, महिलाओं के एकदिवसीय इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज भी हैं, जिन्होंने 197 मैचों में 248 विकेट लिए हैं। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट