खेल

पाकिस्तान क्रिकेट के दिन बहुरे, अब घर में होगी दिग्गज टीम से भिड़ंत, 24 साल का इंतजार खत्म
08-Feb-2022 12:04 PM
पाकिस्तान क्रिकेट के दिन बहुरे, अब घर में होगी दिग्गज टीम से भिड़ंत, 24 साल का इंतजार खत्म

नई दिल्‍ली. ऑस्‍ट्रेलिया टीम 24 साल बाद पाकिस्‍तान का दौरा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस दौरे के लिए ऑस्‍ट्रेलिया की टेस्‍ट टीम का ऐलान कर दिया गया है. 18 सदस्‍यीय टीम में ज्‍यादातर खिलाड़ी एशेज सीरीज में इंग्‍लैंड की धुनाई करने वाले ही हैं. उस्‍मान ख्‍वाजा और स्‍कॉट बोलैंड ने एशेज सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था और अब पाकिस्‍तान दौरे पर भी ऑस्‍ट्रेलिया को उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्‍मीद है.

चोट से उबरने के बाद तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाजों की खबर लेने के लिए तैयार हैं. टीम इस महीने के आखिर में पाकिस्‍तान के लिए रवाना होगी. 1998 के बाद पहली बार ऑस्‍ट्रेलियाई टीम पाकिस्‍तान दौरे पर जाएगी.

पाकिस्‍तान और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच खेले जाएंगे कुल 7 मैच
इस दौरे पर ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को मेजबान के साथ 3 टेस्‍ट, 3 वनडे और एक टी20 मैच खेलना है. 4 मार्च को रावलपिंडी में पहले टेस्‍ट मैच के साथ ऑस्‍ट्रेलियाई टीम अपने अभियान का आगाज करेगी. कराची में सीरीज का दूसरा टेस्‍ट मैच खेला जाएगा. तीसरा और आखिरी टेस्‍ट मैच लाहौर में खेला जाएगा. टेस्‍ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज खेली जाएगी. जो रावलपिंडी में होगी. ऑस्‍ट्रेलिया का यह दौरा 5 अप्रैल को खत्‍म होगा. फिलहाल टेस्‍ट टीम का ऐलान किया गया है. वनडे और टी20 टीमों का ऐलान क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया अलग से करेगा, जो टेस्‍ट सीरीज के दौरान ही पाकिस्‍तान रवाना होगी.

पाकिस्तान दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का कार्यक्रम
27 फरवरी – इस्लामाबाद में आगमन
4-8 मार्च – पहला टेस्ट, रावलपिंडी
12-16 मार्च – दूसरा टेस्ट, कराची
21-25 मार्च – तीसरा टेस्ट, लाहौर
29 मार्च – पहला वनडे, रावलपिंडी
31 मार्च – दूसरा वनडे, रावलपिंडी
2 अप्रैल – तीसरा वनडे, रावलपिंडी
5 अप्रैल – टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच


अन्य पोस्ट