खेल

जानेमाने फ़ुटबॉलर सुभाष भौमिक का निधन
22-Jan-2022 12:38 PM
जानेमाने फ़ुटबॉलर सुभाष भौमिक का निधन

 

भारत के पूर्व कोच और जानेमाने फ़ुटबॉलर सुभाष भौमिक का कोलकाता में निधन हो गया.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ उन्होंने 72 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. लंबे वक़्त से वह बीमार चल रहे थे.

उन्हें डाइबिटीज़ और किडनी की समस्या के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शनिवार सवेरे 3 बज तक 30 मिनट पर उनका देहांत हो गया.

सुभाष भौमिक ईस्ट बंगाल और मोहन बागान के लिए लिए खेल चुके हैं. कई अंतरराष्ट्रीय मैचों में वो भारत का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. (bbc.com)


अन्य पोस्ट