खेल
ऑस्ट्रेलिया में मशहूर टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के साथ हुए व्यवहार को लेकर चर्चाएँ जारी हैं. इन सबके बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट शेन वॉर्न ने इस पूरी स्थिति को लेकर टिप्पणी की है और कहा है कि इस स्थिति में वे शर्मिंदा महसूस कर रहे हैं.
ट्विटर पर उन्होंने लिखा है- क्या नोवाक को मेडिकल छूट दी गई है? अगर ऐसा था, तो जिस व्यक्ति ने उन्हें छूट दी थी, क्या उसकी पहचान हुई है? नोवाक को क्या छूट दी गई थी? मैं तथ्यों के बारे में जानने की कोशिश कर रहा हूँ, क्योंकि एक विक्टोरियन होने के नाते मैं इस स्थिति पर शर्मिंदा हूँ. विक्टोरिया की सरकार शांत है? क्या कोई सामान्य अंग्रेज़ी में इसकी व्याख्या कर सकता है?
शेन वॉर्न ने आगे लिखा है कि क्या ये तथ्य सही हैं? उन्होंने इस पूरे मामले पर कई तरह की रिपोर्टें पढ़ी हैं. नोवाक 16 दिसंबर को कोविड पॉज़िटिव पाए गए थे और 17 को उन्होंने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जिसमें बच्चे भी थे. क्या उन्होंने ये कहा था कि वे ऑस्ट्रेलिया पहुँचने से पहले 14 दिनों तक कहीं नहं गए थे, लेकिन क्या उन्होंने दो जनवरी को स्पेन की यात्रा की थी?
पिछले दिनों ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुँचे सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को कोरोना की वैक्सीन न लेने के कारण वीज़ा रद्द कर दिया गया था.
इसके बाद वो इस लड़ाई को कोर्ट में लेकर गए थे. लेकिन उनके वकीलों की जिरह के बाद वीज़ा रद्द करने के मामले को ख़ारिज कर दिया गया. इसके बाद जोकोविच टेनिस कोर्ट पर भी दिखे और समर्थकों के प्रति आभार भी जताया. (bbc.com)


