खेल

न्यूज़ीलैंड के इस क्रिकेटर को आईसीसी ने चुना महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
10-Jan-2022 7:54 PM
न्यूज़ीलैंड के इस क्रिकेटर को आईसीसी ने चुना महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने न्यूज़ीलैंड के एजाज़ पटेल को दिसंबर का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना है. एजाज़ पटेल ने दिसंबर में भारत के ख़िलाफ़ मुंबई में हुए टेस्ट मैच में इतिहास रचा था.

उन्होंने भारत की एक पारी में सभी 10 विकेट लिए थे. जिम लेकर और अनिल कुंबले के बाद वे ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज़ थे.

बाएँ हाथ के स्पिनर एजाज़ ने दिसंबर महीने में सिर्फ़ एक टेस्ट मैच खेला और 16.07 की औसत से कुल 14 विकेट लिए. मुंबई टेस्ट में एजाज़ पटेल ने भारत की पहली पारी में सभी 10 विकेट लिए, जबकि दूसरी पारी में उनके खाते में चार विकेट आए.

एजाज़ पटेल ने मुंबई टेस्ट में कुल 225 रन देकर 14 विकेट लिए. ये 2021 में खेले गए टेस्ट मैचौं में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन था. हालाँकि एजाज़ पटेल के इस प्रदर्शन के बावजूद न्यूज़ीलैंड की टीम ये टेस्ट मैच हार गई थी. (bbc.com)


अन्य पोस्ट