खेल
सौरभ गांगुली हुए कोरोना से संक्रमित, अस्पताल में भर्ती
28-Dec-2021 10:38 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई के अध्यक्ष और क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली कोरोना से संक्रमित हो गए हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक बीसीसीआई के एक सोर्स ने बताया कि कोरोना टेस्ट पॉज़िटिव आने के बाद उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती किया गया है.
बीते साल जनवरी में सौरभ गांगुली को हार्ट अटैक आया है, उस वक़्त भी उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में ही भर्ती कराया गया था.
वह जिम में थे जब उन्हें चक्कर आया, इसके बाद कुछ टेस्ट के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया तो पता चला कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था.
गांगुली ने करियर में113टेस्ट, 311वनडे इंटरनैशनल मैच खेले हैं. उन्होंने वनडे में11363 और टेस्ट करियर में कुल 7212 रन बनाए हैं. इतना ही नहीं,वनडे फॉर्मेट में उन्होंने 100 विकेट भी लिए हैं. (bbc.com)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


