खेल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 22 दिसंबर। बलौदाबाजार स्पोर्ट्स ऐसोसिएशन एवं न्यूवोको विस्टास कार्पो. लिमिटेड सोनाडीह के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन उत्सव बैंडमिटन कोर्ट सोनाडीह में किया गया। जिसका शुभारंभ न्यूवोको यूनिट हेड आर के वार्के द्वारा बलौदाबाजार स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संरक्षक सुधीर अग्रवाल एवं अध्यक्ष नीरज बाजपेयी की उपस्थिति में फीता काटकर किया गया।
प्रतियोगिता में जिला के विभिन्न ब्लाक से करीब 250 प्रतिभागियों ने अपने शानदार खेल से खेल प्रेमियों की भरपूर वाहवारी बटोरी। वहीं समापन समारोह में विभिन्ना वर्ग के विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागियों को न्यूवोको सोनाडीह हेड, स्पोट्स एसोसिएशन बलौदाबाजार के अध्यक्ष नीरज बाजपेयी एवं अन्य अतिथियों मनोज यादव, नरेश वर्मा, यशवंत सिंह परिहार, संचित देशपांडे, रजत मजूमदार, अभिजीत मजूमदार, विवेक मिश्रा, राहुल लबाना आदि द्वारा मोमेंटो, प्रमाण पत्र व नकद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।
उपस्थित खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए वार्के ने उनके प्रदर्शन व खिलाड़ी भावना की सराहना की। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में अन्य सभी गतिविधियों थम सी गयी थी, परंतु जिला स्तरीय इस प्रतियोगिता से पुन: युवा खिलाडिय़ों के अलावा संसंत्र परिवार में उत्साह का संचार हुआ है। उन्होंने भविष्य में और बेहतर प्रतियोगिता के आयोजन हेतु स्पोर्ट्स एसोसिएशन बलौदा बाजार के सदस्यों को प्रेरित किया।
मंच संचालन अमित अग्रवाल ने किया। वहीं प्रतियोगिता में आवश्यक सहयोग प्रदान करने पर युवा बिल्डर्स व मंगलम, विनायक कालोनी के प्रमुख नीतेश शर्मा, मोती लाल दीपचंद जैन संस्थान के संचालक रवि जैन तथा न्यूवोको प्रमुख वार्के को स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका आभार व्यक्त किया गया। सम्पूर्ण आयोजन में स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सदस्य सागर सक्सेना, प्रीतेश केसरवानी, सचिव बलराम साहू, जीवराज प्रकाश यादव, निखिल पटेल के अलावा देवेश धु्रव, विनय रंजन आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
प्रतियोगिता में ये रहे विजेता
प्रतियोगिता के वेटरन डबल्स में विजेता सीबी चौबे, एमके मिश्रा अल्ट्राटेक सीमेंट रवान, उपविजेता चेतन बघेल, संतोष धु्रव बलौदाबाजार, वेटरन सिंगल्स में विजेता बी अभिलाष अल्ट्राटेक रावन, उपविजेता सीबी चौबे अल्ट्राटेक रावन, सीनियर डबल्स विजेता प्रीतेश केसरवानी, सागर सक्सेना बलौदाबाजार, उपविजेता तनिष्क साहू, शांतनु केसरवानी बलौदा बाजार, सीनियर सिगल्स में विजेता सागर सक्सेना बलौदाबाजार, उपविजेता तनिष्क साहू बलौदाबजाार, सीनियर बालिका वर्ग में विजेता आरती टोप्पो, उपविजेता ममता बंजारे बलौदाबाजार रहे।
अंडर 19 बालक में विजेता आदित्य साहू, उपविजेता पृथ्वीराज मजूमदार बलौदाबाजार, अंडर 17 बालक विजेता अनंत पटेल हिरमी, उपविजेता अद्वैत दीक्षित हिरमी, अंडर 15 बालिका माही सिंह हिरमी, उपविजेता रूयाति अग्रवाल बलौदाबाजार, अंडर 13 बालक विजेता समर्थ केसरवानी, उपविजेता भावेश दास रहे।


