खेल

टेनिस खिलाड़ी रफ़ाएल नडाल हुए कोरोना पॉज़िटिव
20-Dec-2021 6:57 PM
टेनिस खिलाड़ी रफ़ाएल नडाल हुए कोरोना पॉज़िटिव

स्टार टेनिस खिलाड़ी रफ़ाएल नडाल कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं. नडाल ने ख़ुद इसके बारे में जानकारी दी है. नडाल ने ट्वीट किया है कि अबूधाबी टूर्नामेंट से लौटने के बाद जब वे स्पेन पहुँचे, तो उनका कोरोना टेस्ट हुआ.

नडाल के मुताबिक़ कोरोना टेस्ट में उनके पॉज़िटिव होने की पुष्टि हुई है. नडाल ने अपील की है कि जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं, वे अपना कोरोना टेस्ट अवश्य कराएँ. उन्होंने कहा है कि वे आने वाले दिनों में टेनिस प्रतियोगिताओं में भाग लेने के बारे में समय आने पर सूचना देंगे. नडाल ने समर्थन के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया.


अन्य पोस्ट