खेल
दुनिया की सबसे मशहूर जिमनास्ट सिमोन बाइल्स ने अपने मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देते हुए ह टोक्यो ओलंपिक में चार इवेंट फाइनल से हट गई थीं. उनके इस बड़े कदम के लिए उनकी जमकर तारीफ हुई थी. सिमोन पिछले साल कई कारणों से सुर्खियों में रही थीं.
मशहूर जिम्नास्ट सिमोन बिलेस को टाइम पत्रिका ने वर्ष 2021 की सर्वश्रेष्ठ एथलीट चुना गया है. महानतम जिम्नास्ट में शामिल बाइल्स ने मानसिक स्वास्थ्य को तरजीह देते हुए टोक्यो ओलंपिक में चार स्पर्धाओं के फाइनल से नाम वापिस ले लिया था. चार बार की ओलंपिक पदक विजेता बिलेस ‘द टविस्टीज’ की शिकार हो गई थी, जिसमें हवा में जगह और दिशा का भान नहीं रहता. इसके बावजूद उन्होंने ऑल राउंड टीम स्पर्धा में सिल्वर और बैलेंस बीम में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.
टोक्यो पहुंचने के बाद बाइल्स को एंग्जाइटी होने लगी थी और उन्हें थेरेपिस्ट की मदद लेनी पड़ी थी. 19 बार की वर्ल्ड चैंपियन बाइल्स का कहना है कि वह नर्वस महसूस कर रही थी. ट्रेनिंग के दौरान जितना आत्मविश्वास होना चाहिए, उतना वो महसूस नहीं कर पा रही थी.
टोक्यो ओलंपिक के एक महीने बाद उन्होंने जिम्नास्टिक टीम के पूर्व डॉक्टर लैरी नासार के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले में अमेरिकी सीनेट के सामने गवाही दी थी. यह गवाही देते हुए सिमोन कोर्ट रूम में रो पड़ी थीं. उनके साथ दो अन्य खिलाड़ी एली राइसमैन और मैकायला मारोनी भी इमोशनल हो गई थीं.
सीनेट की टीम जैल में उम्रकैद की सजा काट रहे नासर के मामले में एफबीआई की जांच में कमी की जांच कर रही है. डॉक्टर नासर को 300 लड़कियों के यौन शोषण के मामले में दोषी ठहराया गया. 7 ओलिंपिक मेडल और 25 वर्ल्ड चैम्पियनशिप मेडल जीत चुकीं सिमोन बाइल्स ने एफबीआई की जांच पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस गंभीर मामले में एफबीआई ने अपना काम ठीक से नहीं किया.
अमेरिका की जिम्नास्ट स्टार सिमोन बाइल्स टोक्यो ओलंपिक के दौरान आइकन रहीं. हाल ही में उन्होंने न्यूयॉर्क में मेट गाला 2021 में अपना ग्लैमरस पक्ष दिखाया था. शीर्ष एथलीटों के बीच अवसाद के मुद्दे को उठाकर टोक्यो ओलंपिक में सुर्खियों में आने के बाद सिमोन बाइल्स मेट गाला में रेड कार्पेट पर सुर्खियां बटोरीं.


