खेल

पाकिस्तान ने टी-20 में शुरू की नई परंपरा जिसे भारत ने भी अपना लिया
10-Nov-2021 1:27 PM
पाकिस्तान ने टी-20 में शुरू की नई परंपरा जिसे भारत ने भी अपना लिया

 

अब्दुल रशीद शकूर

कराची, 10 नवम्बर। 2 नवंबर की रात नामीबिया के खिलाड़ी पाकिस्तान से 45 रनों से हारने के बाद, अबू धाबी के शेख ज़ायद क्रिकेट स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम में बैठे थे, तभी दरवाज़े पर दस्तक हुई.

दस्तक देने वाला कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तानी टीम के मैनेजर मंसूर राणा थे. जब वो अंदर दाख़िल हुए तो पता चला कि वह अकेले नहीं हैं, बल्कि पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ी भी उनके साथ हैं.

निश्चित तौर पर नामीबिया के खिलाड़ियों के लिए यह किसी सुखद आश्चर्य से कम नहीं था कि एक ऐसी टीम जिसने उन्हें अभी कुछ देर पहले हराया है, वह उनके सामने प्रतिद्वंद्वी के बजाय दोस्ताना अंदाज़ में खड़ी है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इन लम्हों का जो वीडियो जारी किया है उसमें देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी टीम के मैनेजर मंसूर राणा और अन्य खिलाड़ी नामीबिया के खिलाड़ियों के साथ घुल-मिल गए और उनके साथ दोस्ताना अंदाज़ में बातचीत कर रहे हैं और उनका हौसला बढ़ाते नजर आ रहे हैं.

नामीबिया की टीम के खिलाड़ी डेविड वीज़ा पाकिस्तानी क्रिकेटरों और प्रशंसकों के लिए नए नहीं है. वह पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर क़लंदर की तरफ़ से खेल चुके हैं. इसलिए मैच ख़त्म होने के बाद भी वह लाहौर क़लंदर्स के खिलाड़ियों के साथ हंसी मज़ाक़ कर रहे थे. और फिर जब पाकिस्तानी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में आये तो वीज़ा ख़ास तौर पर शाहीन शाह अफ़रीदी से गले मिले और उनसे काफ़ी देर तक बात करते रहे.

यह आइडिया किसका था?
नामीबिया की टीम के ड्रेसिंग रूम में जा कर उनके खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का आइडिया पाकिस्तानी टीम के मीडिया मैनेजर इब्राहिम बदीस का था, जो पिछले कई विदेशी दौरों में टीम के साथ बहुत ही पेशेवर तरीक़े से अपनी ज़िम्मेदारियों को निभा रहे हैं.

पाकिस्तानी टीम के मैनेजर मंसूर राणा का कहना है कि उन्हें यह बात हमेशा अच्छी लगती है कि अगर आप दूसरों की कोई अच्छी बात देखते हैं तो उसकी सराहना जरूर करनी चाहिए.

इस प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य केवल दुनिया के सामने पाकिस्तान और पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की सकारात्मक छवि पेश करना है.

हारिस रऊफ़ के जन्मदिन पर स्कॉटलैंड की टीम को आमंत्रित किया

नामीबिया टीम के ड्रेसिंग रूम में जाने के बाद पाकिस्तानी टीम ने स्कॉटलैंड की टीम को अपने ड्रेसिंग रूम में आमंत्रित किया.

यह तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ़ के जन्मदिन का मौक़ा था, जिसमें स्कॉटलैंड के खिलाड़ी भी शामिल हुए थे, जिनकी पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने अपनी परंपरा के मुताबिक़ मेहमान नवाज़ी की थी.

होटल के कर्मचारियों को भी नहीं भूले

कोविड की असामान्य स्थिति के कारण पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को विदेशी दौरों पर काफ़ी समय क्वारंटीन में बिताना पड़ा है.

वर्ल्ड कप से पहले किये गए दौरों में भी टीम मैनेजमेंट और खिलाड़ी, होटल के उन स्टाफ को बिलकुल नहीं भूले जिन्होंने उनका ख़ूब ख़याल रखा.

पाकिस्तानी टीम ने अपने दक्षिण अफ्रीक़ा के दौरे के दौरान टीम होटल के कर्मचारियों को टीम की शर्ट और कुछ यादगार निशानियाँ देकर इसका इज़हार किया था.

टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल से पहले पाकिस्तानी टीम को दुबई में अपना होटल शिफ़्ट करना पड़ा है और उन्होंने इस मौक़े पर भी होटल स्टाफ़ को भेंट दिए.

पाकिस्तान को फॉलो करते हुए दूसरी टीमों ने भी ये अंदाज़ अपना लिया

नामीबिया के ड्रेसिंग रूम में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के जाने का वीडियो सामने आने के बाद टी20 वर्ल्ड कप में अन्य टीमों ने भी इसे एक सकारात्मक कार्य मानते हुए इसे अपना लिया है.

इसी तरह भारतीय टीम स्कॉटलैंड के ड्रेसिंग रूम में गई और उसके खिलाड़ियों ने स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों से मुलाक़ात की.

यह पहली बार नहीं है जब किसी पाकिस्तानी टीम ने किसी टीम के ड्रेसिंग रूम में जाकर उसके खिलाड़ियों से मुलाक़ात की हो.

पाकिस्तान के दौरे पर आई हुई बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमों के ख़िलाफ़ मैचों के बाद पाकिस्तानी टीम उनके ड्रेसिंग रूम में जाकर शुभकामनाएं दे चुकी हैं.

(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट