खेल
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज़ शोएब अख़्तर और टीवी एंकर नोमान नियाज़Image caption: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज़ शोएब अख़्तर और टीवी एंकर नोमान नियाज़
टीवी एंकर नोमान नियाज़ और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज़ शोएब अख़्तर के बीच पीटीवी स्पोर्ट्स चैनल पर हुई बहस के बाद अब नोमान नियाज़ ने बिना शर्त माफ़ी मांगी है.
एक यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, "ऑन एयर किए गए मेरे ग़ुस्से पर जो प्रतिक्रियाएं आईं वो सही हैं. ग़लती किसी की भी हो लेकिन उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए था. मैंने कई लोगों और शोएब अख़्तर को आहत किया है."
नोमान नियाज़ ने एक मैच पर चर्चा के दौरान शोएब अख़्तर के व्यवहार को अक्खड़ कहते हुए ऑन एयर ही प्रोग्राम से बाहर जाने के लिए कह दिया था.
शोएब अख़्तर ने नोमान नियाज़ को माफ़ी मांगने के लिए कहा लेकिन उन्होंने माफ़ी नहीं मांगी. इसके बाद शोएब अख़्तर ने ऑन एयर ही पीटीवी के क्रिकेट विशेषज्ञ के पद से इस्तीफ़ा दे दिया.
अब नोमान नियाज़ ने अपने इंटरव्यू में उस घटना और शोएब अख़्तर के साथ रिश्तों को लेकर कई बातें कही हैं.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज़ शोएब अख़्तर और टीवी एंकर नोमान नियाज़
टीवी एंकर नोमान नियाज़ ने ऑन एयर क्रिकेटर शोएब अख़्तर को एक प्रोग्राम से जाने के लिए कह दिया था जिसको लेकर हंगामा हो गया. (bbc.com)


