खेल
टी20 वर्ल्ड कप में लगातार चौथी जीत हासिल कर पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट के सेमीफ़ाइनल में पहुंच गई है.
मंगलवार को पाकिस्तान ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए नामीबिया के सामने 189 रन का टारगेट रखा और उसे 45 रनों से हराकर सेमीफ़ाइनल में अपनी जगह पक्की की.
पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफ़ाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम है. इंग्लैंड की टीम उससे पहले सेमीफ़ाइनल में अपनी जगह बना चुकी है.
रिकॉर्ड पांचवी बार सेमीफ़ाइनल तक का सफ़र
2007 में शुरू हुए टी20 वर्ल्ड कप का यह सातवां संस्करण है. और पाकिस्तान पांचवीं बार इसके सेमीफ़ाइनल में पहुंचा है जो कि एक रिकॉर्ड है. 2009 में पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप की विजेता रह चुकी है.
इस टूर्नामेंट के सेमीफ़ाइनल तक के सफ़र की शुरुआत पाकिस्तान ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी भारत को हराने और इतिहास रचने के साथ की थी.
यह पहली बार था जब किसी वर्ल्ड कप मुक़ाबले में पाकिस्तान ने भारत को हराया. साथ ही यह पहली बार ही था जब पाकिस्तान ने कोई टी20 मैच 10 विकेटों से जीता. इतना ही नहीं यह भारतीय टीम के लिए भी पहली बार ही था कि वो कोई टी20 मुक़ाबला 10 विकेटों से हारी.
उस जीत से टीम का मनोबल बढ़ा और अब तक सुपर 12 के ग्रुप-2 में वो एक भी मैच नहीं हारी है.
भारत से जीत के बाद पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड और अफ़ग़ानिस्तान दोनों को हराया. इन दोनों टीमों के ख़िलाफ़ उसकी कुछ कमजोरियां सामने आई लेकिन इससे उसका जीत का क्रम नहीं टूटा. (bbc.com)


