खेल

पैरालंपिक महिला खिलाड़ी ल्यूछुएछिंग की कहानी
28-Aug-2021 10:36 PM
पैरालंपिक महिला खिलाड़ी ल्यूछुएछिंग की कहानी

बीजिंग, 28 अगस्त | 28 अगस्त की सुबह टोक्यो पैरालंपिक की महिला 400 मीटर दौड़ की टी11 (नेत्रहीन) वर्गीय फाइनलमैच में चीनी महिला खिलाड़ी ल्यूछुएछिंग ने लीड रनर शूतुंगलिन की सहायता से 56.25 सेकंड के साथ स्वर्ण पदक जीता। साथ ही उन्होंने पैरालंपिक का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। यह चीनी प्रतिनिधिमंडल द्वारा इस बार के पैरालंपिक में प्राप्त 20वां स्वर्ण पदक है।

पैरालंपिक के ट्रैक एन्ड फील्ड में नेत्रहीन खिलाड़ी 10 सेंटीमीटर घर्षण रस्सी के माध्यम से लीडर रनर से जुड़े होते हैं, दिशा का न्याय करते हैं, और एक साथ दौड़ते हैं। ल्यूछुएछिंग के प्रति यह रस्सी उनकी आंखों की जैसी है, साथ ही वह विश्वास का द्योतक भी है। ल्यू ने कहा कि अगर एक दिन मेरी आंखें फिर देख पायीं, तो मैं पहली नजर में अपने लीडरनर के चेहरे को देखना चाहूंगी।(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट