खेल

वॉव कप टेनिस, दीपक-संजय विजेता
21-Aug-2021 8:27 PM
वॉव कप टेनिस, दीपक-संजय विजेता

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 अगस्त।  प्रदेश टेनिस संघ के तत्वावधान में यूनियन क्लब रायपुर द्वारा 19 से 21 अगस्त तक वॉव कप मानसून टेनिस टूर्नामेंट 45+,55+,65+सीनियर डबल्स का आयोजन किया गया। जिसके स्पांसर वॉव स्केप लैंडस्केप डिजाइनर है।

इस प्रतियोगिता के टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर संघ के उपाध्यक्ष् ा एस बॉम्बरा, और रूपेंद्र सिंह चौहान है स्पर्धा के अंतिम दिन फेन्सिंग की ओलयम्पियन खिलाड़ी भवानी देवी ने विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते हुए अपनी सफलता का श्रेय अपनी माताजी को दिया जो इस कार्यक्रम में भी उपस्थित थी।

टेनिस  संघ के महासचिव गुरूचरण सिंह होरा, और वाओ स्केप के मैनेजर यूनियन क्लब के महासचिव गिरीश अग्रवाल, टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर एस बॉम्बरा भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे जिन्होंने खिलाडिय़ों को  नगद पुरस्कर एवम ट्रॉफी से पुरस्कृत किया।

अंतिम दिन के परिणाम इस प्रकार रहे- 45+फाइनल  डबल्स में सुनील सुराना एवम अजय पारख 1 की जोड़ी ने  जसविंदर सिंह एवं आनंद आहूजा को8-3 से हराकर फाइनल में विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।
 
55+डबल्स में फाइनल में डॉ दीपक कवर एवं संजय शुक्ल की जोड़ी ने शानदार खेल प्रदर्शन कर  ऋषि बंछोर एवं कैप्टन पांडा को 8-1 से  हराकर फाइनल में विजेता बने।

65+डबल्स फाइनल में अवतार जुनेजा, और  ब्रह्मा जादवानी ने राधे वर्मा एवं वी विश्वकर्मा की जोड़ी को 7-4 से हराकर फाइनल में विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। इससे पूर्व  सेमीफाइनल मुकाबले में रामावतार जैन एवं केबी सिंह की जोड़ी, अवतार जुनेजा, और ब्रह्मा जादवानी की जोड़ी से एक संघर्ष पूर्ण मैच में 7-5 से हार गई।


अन्य पोस्ट