खेल
इथियोपिया की एथलीट गिडे ने 10000 मीटर का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा
09-Jun-2021 9:27 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
हेंगेलो, 9 जून | इथियोपिया की महिला एथलीट लेतेसेंबेत गिडे ने यहां इथियोपियन एथलेटिक्स ट्रायल्स के दौरान 29 मिनट 01.3 सेकेंड के साथ 10000 मीटर का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया। पिछले साल गिडे ने 14 मिनट 06.62 सेकेंड के साथ 5000 मीटर में विश्व रिकॉर्ड बनाया था। वह पहली महिला हैं जिन्होंने 5000 और 10000 मीटर में विश्व रिकॉर्ड बनाया है।
रविवार को नीदरलैंड की डिस्टेंस एथलीट सिफान हसन ने 29 मिनट 06.82 सेकेंड के साथ 10000 मीटर में विश्व रिकॉर्ड बनाया था। लेकिन गिडे ने उनके रिकॉर्ड को तोड़ा।
एथियोपियन एथलेटिक्स महासंघ टोक्यो ओलंपिक के लिए टीम चुनने को लेकर राष्ट्रीय चयन ट्रायल्स कर रहा है। स्टीपलचेज सहित 800 मीटर से लेकर 10000 मीटर तक के ट्रायल्स लिए जा रहे हैं। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


