खेल
फ्रेंच ओपन के मुख्य ड्रॉ में जगह नहीं बना सके अंकिता, रामनाथन
27-May-2021 10:48 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
पेरिस, 27 मई| भारत की शीर्ष रैंकिंग की एकल महिला टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना की लाल बजरी पर खेले जाने वाले एकमात्र ग्रैंड स्लैम के मुख्य ड्रॉ के लिए क्वालीफाई करने का अभियान निराशा में समाप्त हुआ क्योंकि वह फ्रेंच ओपन क्वालीफायर में दूसरे दौर की हार के साथ बाहर हो गईं। 125वीं रैंकिंग की अंकिता उच्च रैंकिंग वाली जर्मन ग्रीट मिन्नेन से एक घंटे 21 मिनट में 2-6, 0-6 से हार गईं।
रामकुमार रामनाथन भी क्वालीफायर के दूसरे दौर में एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता उज्बेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन से 1-6, 2-6 से हारकर बाहर हो गए।
फ्रेंच ओपन का आयोजन 30 मई से 13 जून तक पेरिस में होना है। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


