खेल
आईपीएल 2021 में शामिल वेस्टइंडीज के सभी खिलाड़ी स्वदेश पहुंचे
10-May-2021 12:52 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
किंग्सटन, 10 मई | क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) के सीईओ जॉनी ग्रेव ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में शामिल वेस्टइंडीज के खिलाड़ी, अधिकारी, कोच और कमेंटेटर स्वदेश पहुंच गए हैं। सीडब्ल्यूआई ने टिवटर पर कहा, " आईपीएल में शामिल वेस्टइंडीज खिलाड़ी और टीवी प्रोडक्शन का हिस्सा रहे दल सुरक्षित कैरेबियाई पहुंच गए हैं। हम इतनी जल्दी कैरिबियन में अपनी सुरक्षित यात्रा की व्यवस्था करने के लिए बीसीसीआई और आईपीएल फ्रेंचाइजी के आभारी हैं।"
आईपीएल में शामिल वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों में कीरोन पोलार्ड, जेसन होल्डर, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो, निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमेयर, और फेबियन एलेन शामिल हैं।
भारत में कोरोना की दूसरी लहर के बाद आईपीएल 2021 को पिछले सप्ताह स्थगित कर दिया गया था।(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


