राजनांदगांव
चिरचारी में पौधारोपण
21-Jul-2021 8:16 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 21 जुलाई। ग्राम पंचायत चिरचारीखुर्द में ग्राम के युवाओं द्वारा सतनाम भवन व अम्बेडकर भवन रोड में मंगलवार को वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य क्रांति बंजारे, कोटवार मेहत्तर बोरकर, उमाशंकर मारकण्डेय, टीकम महिलकर, तोरण साहू, प्रेमलाल महिलकर, अजय बोरकर, पोषण मारकंडेय, सेवाराम मालेकर, तोरणलाल साहू, बीरेन्द्र श्यामकुंवर, देवेन्द्र लहरे, दिलीप बोरकर, रूहलबाई साहू, राजेंद्र बोरकर, शेखर साहू, जीएनमन महिलकर, एनयन महिलकर एवं रोशन साहू उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे