राजनांदगांव
गंदा पानी निकलने की शिकायत पर नोटिस
24-Jun-2021 7:53 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 24 जून। खालसा चिप्स चितलांग्या बाडा बसंतपुर वार्ड नं. 43 के संचालक गुरूवचन कौर को नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने गंदे पानी की उचित निकासी करने नोटिस जारी किया है। उन्होंने बताया कि इनके कारखाने से निकलने वाले गंदे पानी को पानी के माध्यम से सार्वजनिक नाली में निकासी कराया जा रहा था। पाईप क्षतिग्रस्त होने के कारण गंदा पानी खुले में बह रहा था। जिससे आसपास गंदगी एवं बदबू की स्थिति निर्मित हो गयी थी। जिसके लिए उन्हें छग नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 200-201 के उल्लंघन पर पानी की समुचित निकासी एवं नाली मरम्मत के लिए नोटिस जारी किया गया एवं कहा गया कि अपालन की स्थिति में निगम प्रावधानों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे