राजनांदगांव
भाजपा तत्व निष्ट पार्टी है व्यक्ति निष्ट नहीं- लहरवानी
30-May-2021 6:50 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 मई। भाजपा दक्षिण मंडल अध्यक्ष तरूण लहरवानी ने शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा के बयान पर पलटवार करते कहा कि भाजपा को समझने के लिए कांग्रेसियों को दूसरा जन्म लेना होगा।
श्री लहरवानी ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि वे स्वयं कांग्रेस में कुछ समय तक रहे हैं और अब भाजपा की मूल विचारधारा को समझ चुके हैं, इसलिए वे दावे के साथ दोनों पार्टी के अंतर को कह रहे हैं कि भाजपा एक व्यक्ति के अनुसार चलने वाली पार्टी नहीं है, बल्कि एक विचारधारा को लेकर चलने वाली पार्टी है। भाजपा में राष्ट्रवाद एवं अंत्योदय के लक्ष्य को लेकर आम आदमी के उत्थान हेतु भाजपा कार्य करती है, इसलिए संगठन मंत्री ने परिवारवाद एवं व्यक्तिवाद को नजर अंदाज करने की बात की, जिस पर छाबड़ा ने जो बयान जारी किया है, उस पर वह स्वयं कांग्रेस को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं, जहां पर सिर्फ एक ही परिवार का कब्जा है। वह परिवार जैसा कहें, वहीं सारे कांग्रेसी मानना शुरू कर देते हैं और उस परिवार का न धर्म समझ में आता है और न नीयत।
श्री लहरवानी ने कहा कि जिस तरह किसी व्यक्ति विशेष द्वारा कितनी भी धर्म की कितनी अच्छी बात की जाए, परंतु गुरु साहब की मान्यता सर्वोपरि होती है। उसी तरह भाजपा भी वैचारिक प्रतिबद्धता पर चलने वाली पार्टी है और राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानती है व्यक्ति वाद या परिवारवाद को नहीं। आज देश मोदी को जानता है, परन्तु बहुत कम लोग जानते है कि वो भी वैचारिक रूप से इसी परंपरा के अनुसार कार्य करते है। अहंकार रहित होकर भारत को मां मानकर देश की सेवा में लगे रहने वाले मोदी जैसे अनेक कार्यकर्ता भाजपा में कार्य करते है, इसलिए भाजपा की राजनीति को समझना कांग्रेसियो के बस की बात नहीं है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे