राजनांदगांव
हवा-हवाई बयानबाजी कर रही है महापौर - किशुन
28-May-2021 7:10 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 28 मई। नगर निगम नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने कहा कि महापौर हेमा देशमुख ने जो बयान जारी कर कहा कि डॉ. रमन सिंह झूठे हैं, मोदी गलत हैं, वैक्सीनेशन अव्यवस्थित है। टूलकिट फर्जी है, आदि लंबा-चौडा आरोप कांग्रेस की छवि को ‘और साफ सुथरा’ करने की कवायद में न जाने कितनी ही झूठ बोल डाली और स्वयं हंसी का पात्र बन गई। उन्होंने कहा कि हेमा देशमुख बताए कि कांग्रेस के शीर्ष नेता जैसे और उनके समस्त प्रवक्ताओं ने एक ही दिन कैसे इस बात को बोले कि यह ‘भारतीय वायरस’ है, मोदी वायरस है, सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को कैसे मोदी का घर कहा। उन्होंने कहा कि हेमा देशमुख आपने तो सारी बातें हवा-हवाई कही है। जबकि तथ्य यह है कि कांग्रेस के शासनकाल में जिस प्रोजेक्ट का बजट तीन गुना था क्षेत्रफल भी लगभग दो गुना था, उस घोटाले को मोदी ने उजागर किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे