राजनांदगांव

पूनम निर्मलकर
05-May-2021 5:26 PM
पूनम  निर्मलकर

राजनांदगांव, 5 मई। कन्हारपुरी निवासी 72 वर्षीय पूनमचंद निर्मलकर ‘गुरूजी’ का निधन हो गया।  उन्होंने ग्राम भेड़ीकला, मोहड़, जंगलेसर आदि स्कूल में शिक्षक के रूप में सेवाएं दी। रजक समाज के श्यामलाल बजरंग ने बताया कि स्व. पूनम गुरूजी अपने पीछे पत्नी सहित दो पुत्र व नाती-पोती का भरापूरा परिवार छोड़ गए। उनका अंतिम संस्कार कन्हारपुरी स्थित मुक्तिधाम  में किया गया। इस दौरान पार्षद महेश साहू, पूर्व पार्षद घनश्याम साहू समेत किशोर साहू व वार्डवासियों ने स्व. निर्मलकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।

 


अन्य पोस्ट