राजनांदगांव
मोहम्मद गौस
04-May-2021 6:15 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 4 मई। जिले के छुरिया विकासखंड के ग्राम गैंदाटोला निवासी युवा व्यवसायी मोहम्मद गौस पिता हुसैन कुरैशी (जुग्गा) कोरोना से जंग हार गए। रायपुर के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। वे हसन, हनीफ, शरीफ, हमीद व वाहिद के भतीजे व अनीस, शमीम के भाई थे। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत ग्राम के कबिस्तान में स्वजनों ने सुपुर्दे खाक की रवायत अता की।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे