राजनांदगांव
वत्सला गायकवाड़ का निधन
27-Apr-2021 6:58 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 27 अप्रैल। जमातपारा निवासी 96 वर्षीय वत्सला गायकवाड़ पति स्व. बीए गायकवाड़ का निधन 25 अप्रैल को हो गया है। उनका अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्तिधाम में किया गया। वे सुरेश, रमेश, महेश गायकवाड़ की मां थी। वे अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गई है। उनके निधन पर शारदा संगीत महाविद्यालय के विमल हाजरा एवं चक्रधर कथक कल्याण केन्द्र के डॉ. कृष्णकुमार सिन्हा ने संस्था परिवार की तरफ से श्रद्धांजलि देते भगवान से प्रार्थना की है कि उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे