राजनांदगांव

पानी भरते कुंए में गिरी, मौत
26-Apr-2021 12:53 PM
पानी भरते कुंए में गिरी, मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 अप्रैल।
शहर से सटे डिलापहरी में सोमवार सुबह कुंए में गिरने से एक युवती की मौत की खबर से गांव में मातम छा गया। बताया जाता है कि घर के लिए पानी भरने के लिए निकली युवती का एकाएक पैर फिसल गया, जिससे वह कुंए में जा गिरी। 
 
मिली जानकारी के मुताबिक 19 साल की काजल वर्मा रोज की तरह कुंए में पानी भरने के लिए पहुंची। पानी निकालने के दौरान उसका पैर फिसल गया, जिससे वह गहरे पानी में जा गिरी। तैरना नहीं आने की वजह से युवती की पानी में डूबने से मौत हो गई। 

घटना के संबंध में लालबाग थाना प्रभारी राजेश साहू ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि सुबह 9 बजे के आसपास  कुंए में गिरने से युवती की मौत हुई है। इधर पूरे गांव में शोक का माहौल है। बताया जा रहा है कि कुंए की गहराई अधिक होने के कारण पानी निकालने के लिए युवती का एक पैर ऊपर था, इसी बीच पैर फिसलने के चलते वह गहरे पानी में गिर गई। इससे पहले युवती को बचाने की कोशिश होती, उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई।


अन्य पोस्ट