राजनांदगांव
23 मॉडिफाई साईलेंसर बुलेट चालकों से 1.16 लाख जुर्माना
04-Dec-2025 4:22 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 4 दिसंबर। यातायात पुलिस ने वर्ष 2025 में 23 मॉडिफाई साइलेंसर बुलेट चालकों से एक लाख 16 हजार रुपए का जुर्माना लगाया।
मिली जानकारी के अनुसार 2 दिसंबर को यातायात पुलिस द्वारा मॉडिफाई साइलेंसर लगाए बुलेट में मोटरयान अधिनियम की धारा 182 क्र.(4) के तहत कार्रवाई कर 5 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। इससे पूर्व साइलेंसर मॉडिफाई कर पटाखा फोडऩे वाले 22 बुलेट चालकों पर मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई कर एक लाख 11 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया। साथ ही सभी बुलेट का मॉडिफाई साइलेंसर जब्त किया गया। भविष्य में कभी भी मॉडिफाई साइलेंसर नहीं लगाने हिदायत दी गई। जिले के सभी बुलेट चालकों एवं शो-रूम संचालकों से अपील है कि वाहन में मॉडिफाई साइलेंसर का उपयोग न करें और न ही विक्रय करें।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


