राजनांदगांव

लेबर क्वाटर के मैदान में गांजा बिक्री, आरोपी गिरफ्तार
18-Sep-2025 5:33 PM
लेबर क्वाटर के मैदान में गांजा बिक्री, आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव, 18 सितंबर। अवैध रूप से गांजा बिक्री करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी से पुलिस ने 600 ग्राम गांजा कीमती 6 हजार रुपए, बिक्री रकम 950 रुपए एवं एक नग मोबाइल जब्त किया। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा-20 (ख)(ए) एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। मिली जानकारी के अनुसार 17 सितंबर को सोमनी पुलिस को सूचना मिली कि सनसाईन कन्वेयर कंपनी सांकरा के लेबर क्वाटर में रहने वाला नरोत्तम चौधरी अपने क्वाटर के पास मैदान में गांजा जैसा मादक पदार्थ को पुडिय़ा बनाकर ग्राहकों को विक्रय कर रहा है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन, एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सोमनी उप निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव द्वारा थाना सोमनी पुलिस टीम गठित कर मुखबिर में बताए स्थान सनसाईन कन्वेयर कंपनी सांकरा के लेबर क्वाटर के पास मैदान में पहुंचने पर एक व्यक्ति मिला। अपने हाथ में पॉलिथीन रखा हुआ था, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, जो अपने पास  पॉलिथिन रखा था, जिसे देखने पर गांजा जैसे मादक पदार्थ खुला एवं कागज की पुडिय़ा कुल 600 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 6000 रुपए एवं तलाशी लेने पर गांजा बिक्री रकम नगदी 950 रुपए मिला तथा एक नग मोबाइल फोन कीमती 12000 रुपए कुल जुमला कीमती 18 हजार 950 रुपए मिला। आरोपी नरोत्तम चौधरी के खिलाफ अपराध धारा-20 (ख)(ए) एनडीपीएस  एक्ट का घटित करना पाया जाने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया।


अन्य पोस्ट