राजनांदगांव
मदरसा गुलशन ए रजा में तकरीर
08-Sep-2025 5:18 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 8 सितंबर। ईद मिलादुन्नबी पर 13 रबी-उल-अव्वल को शहर के मोतीपुर रामनगर क्षेत्र के ताज नगर स्थित मदरसा गुलशने रजा में तकरीर और लंगर का प्रोग्राम किया गया।उत्तर प्रदेश के रामपुर से पहुंचे हजरत रियासत नूरी ने आका सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की शान में बहुत ही खूबसूरत तकरीर पेश की।
बच्चों का नातिया प्रोग्राम, तकरीर और लंगर का अहतमाम किया गया। वहीं तकरीर के प्रोग्राम में शहर के जामा मस्जिद इमाम हाफिज कासिम रज़ा, हन्फी मस्जिद इमाम हाफिज युसूफ रज़ा, शाहे मदीना मस्जिद इमाम हाफिज अंसार, मोती मस्जिद इमाम हाफिज अहमद रज़ा, हाफिज हाजी सलीम रज़ा तहसीनी, हाफिज जाने आलम, हाफिज सोहेल हुसैन, हाफिज सईद और अब्दुल रहमान सहित उलेमा रौनक के स्टेज रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे