राजनांदगांव

अर्चना खोब्रागढ़े का निधन
29-Aug-2025 4:44 PM
अर्चना खोब्रागढ़े  का निधन

राजनांदगांव, 29 अगस्त। बौद्ध समाज की वरिष्ठ महिला मंडल की सक्रिय कार्यकर्ता अर्चना खोब्रागढ़े (84 वर्ष) का 29 अगस्त की सुबह लगभग 8 बजे निधन हो गया। अर्चना लंबे समय से सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रही और विशेष रूप से बौद्ध समाज के महिला मंडल को सशक्त बनाने में उनका अहम योगदान रहा। वे अपने पीछे पति, तीन पुत्र और तीन पुत्रियों सहित भरापूरा परिवार छोड़ गई है। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार शाम को लखोली नाका स्थित मुक्तिधाम में किया जाएगा। ज्ञात हो कि वे कन्हैयालाल खोब्रागढ़े की धर्मपत्नी तथा वरिष्ठ पत्रकार दीपांकर खोब्रागढ़े की माता थी।


अन्य पोस्ट