राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 मई। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों के लिए बड़ी ही महत्वपूर्ण छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण का आगाज आगामी 6 जून से होने जा रहा है। इस लीग में राजनांदगांव पैंथर्स सहित कुल 6 टीमें हिस्सा लेती है। इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाली समस्त 6 टीमों का ऐलान एवं आकर्षक ट्रॉफी का अनावरण एक रंगारंग कार्यक्रम में बुधवार रात्रि राजधानी रायपुर में एक बड़े आयोजन में किया गया।
आयोजन में बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष प्रभतेज सिंह भाटिया, छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जुबिन शाह सहित प्रदेशभर के सीएससीएस के पदाधिकारीगण, चयनकर्ता, प्रशिक्षक सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे। यह लीग 6 जून से प्रारंभ होकर 15 जून तक शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम नया रायपुर में आयोजित की जाएगी। पिछले वर्ष की अपार सफलता से ही इस वर्ष आईपीएल के आक्शन में पहली बार छत्तीसगढ़ के सात खिलाडिय़ों को शामिल किया गया था।
छत्तीसगढ़ के शशांक सिंह इस समय किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान हैं और अपने प्रदर्शन से पूरी दुनिया के खेलप्रेमियों को चौंकाया है। वहीं राजनांदगांव के अजय मंडल दिल्ली डेयरडेविल्स का हिस्सा है। अजय मंडल पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी राजनांदगांव पैंथर्स टीम के कप्तान हैं। वहीं शशांक सिंह बिलासपुर बुल्स के कप्तान हैं। इस बार उक्त लीग में कई अहम बदलाव और नई तकनीकों को शामिल किया गया है। सबसे खास बात यह है कि घरेलू क्रिकेट में पहली बार किसी राज्य ने अपनी लीग में डीआरएस तकनीक का उपयोग करने जा रहा है । इस लीग में पिछले वर्ष से कहीं ज्यादा जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगांव के 8 खिलाडिय़ों को शामिल किया गया है । इस लीग में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय तीन कांमेटेटर सबाकरीम, विवेक राजदान एवं अजय मेहरा सोनी स्पोट्र्स चैनल पर पूरी दुनिया के खेलप्रेमियों को आंखों देखा हाल सुनाएंगे। सीसीपीएल के इस संस्करण में बीसीसीआई पैनल के अंपायरों की सुविधा रहेगी। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी मैच देखने स्टेडियम पहुंचने वाले दर्शकों हेतु विभिन्न कॉन्टेसट आयोजित होंगे। पकड़ो कैच - जीतो कैश सहित कई कॉन्टेस्ट तथा दर्शकों हेतु अपनी-अपनी पसंदीदा टीमों की टी-शर्ट भी स्टेडियम में वितरित की जाएगी। राजनांदगांव पैंथर्स की टीम में कप्तान अजय मंडल सहित राजनांदगांव के बालाजी राव, यश ठाकुर, गौरव मिश्रा, विकल्प तिवारी हैं। वहीं पिछली विजेता रायपुर रिहांस से आरिन द्विवेदी, बिलासपुर बुल्स से हर्ष साहू, सरगुजा टाइगर्स से रोहन टांक खेलते नजर आएंगे।


