राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 मई। नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के विरूद्ध पुलिस ने एमव्ही एक्ट के तहत कार्रवाई की। नशे की हालत में वाहन चलाते पाए जाने पर वाहन जब्त कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। अनुविभागीय पुलिस अधिकारी डोंगरगढ़ एवं डोंगरगढ़ थाना प्रभारी द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। वहीं असामाजिक तत्वों व बदमाश प्रवृत्ति के लोगों पर डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ पुलिस टीम द्वारा गत् दिनों शहर एवं गांव में होने वाले असामाजिक तत्वों एवं बदमाशों तथा गुंडा-बदमाश, निगरानी बदमाश, चाकूाजी करने वालों को डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
थाना लाकर पूछताछ एवं संदेहियों का डोजियार तैयार कर रही है। साथ ही डोंगरगढ़ एसडीओपी आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा एवं थाना स्टाफ द्वारा रात्रि में नशे की हालत में वाहन चलाने वाले, अनावश्यक तीन सवारी घूमते पाए जाने पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही दीगर राज्य से आए मुसाफिरों को पूछताछ कर फिंगरप्रिंट लिया जा रहा है।


