राजनांदगांव

राजनांदगांव, 23 मई। मोहला-मानपुर-अं. चौकी पुलिस ने दो दिन के विशेष अभियान में रिकार्ड 250 से अधिक समंस/ वारंट तामिलस किया गया। विशेष अभियान के तहत विभिन्न थानों से 177 समंस, 78 जमानतीय वारंट, 5 गिरफ्तारी वारंट एवं 2 स्थाई वारंट तामिल किए गए।
मिली जानकारी के अनुसार मोहला-मानपुर एसपी वायपी सिंह के निर्देशन में दो दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया। 2 दिवस 21 और 22 मई को समंस/ वारंट तामिली का विशेष अभियान जिला पुलिस द्वारा चलाया गया। जिसमे जिले के 30 टीम ने भाग लिया और जिले एवं दीगर जिलों से अलग-अलग टीम को भेजकर समंस/ वारंट की तामीली कराई गई। अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा वारंट तामिल करने हेतु थाना मोहला-अं. चौकी- मानपुर की टीम को कांकेर, राजनांदगांव के जिले की ओर रवाना किया गया। उक्त टीमों के प्रभावी रूप से प्रयास करने पर वारंट/समंस/ स्थाई वारंट तामिल करने में विशेष सफलता प्राप्त हुई। विशेष अभियान के तहत जिला मोहला-मानपुर-अं. चौकी पुलिस द्वारा जिले के अलग-अलग थानों से 177 समंस, 78 जमानतीय वारंट, 5 गिरफ्तारी वारंट एवं 2 स्थाई वारंट तामिल किए गए। इस प्रकार जिलेभर में 2 दिनों में कुल 262 समंस/वारंट तामिल किया गया है स