राजनांदगांव

सोमनी के बायो फ्यूल्स कंपनी में करंट से नाबालिग की मौत
23-May-2025 3:37 PM
सोमनी के बायो फ्यूल्स कंपनी  में करंट से नाबालिग की मौत

प्रदर्शन के बाद कंपनी 15 लाख मुआवजा देने  राजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 23 मई। सोमनी क्षेत्र के एक कंपनी में एक 16 साल के नाबालिग युवक की करंट लगने से मौत का मामला सामने आया है। घटना बीते रविवार 18 मई दोपहर की है। घटना से गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने कंपनी से मुआवजा की मांग की थी। कंपनी द्वारा टालमटोल किया जा रहा था। इसके बाद ग्रामीण प्रदर्शन पर उतर आए। आखिरकार कंपनी की ओर से मुआवजे के तौर पर 15 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने के ऐलान के बाद ग्रामीणों का प्रदर्शन खत्म हुआ।

मिली जानकारी के मुताबिक सोमनी के फुलझर स्थित न्यू लुक बायो फ्यूल्स में करीब 5 दिन पहले 18 मई को दोपहर में 16 वर्ष के कुणाल मंडावी की करंट लगने से मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि उक्त  मृतक का कंपनी में काम करने का पहला दिन था। दोपहर को मोटर पंप हटाने के दौरान करंट से उसकी जान चली गई।

 

जानकारी के मुताबिक मृतक कुणाल मंडावी घुमका क्षेत्र के पटेवा का रहने वाला था। कंपनी ने मजदूरों को ठेका पद्धति के तहत लिया था। सुखराम नामक मैनेजर के जरिये मृतक काम करने के लिए पहुंचा था और इस बीच करंट लगने से उसकी जान चली गई। बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर कंपनी ने पल्ला झाडऩे की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने जबर्दस्त दबाव बनाकर मृतक के परिजनों को 15 लाख का मुआवजा दिलाने के लिए प्रदर्शन किया था।

इस संबंध में सोमनी टीआई एसएन देवांगन ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि घटना 18 मई दोपहर की है। इस मामले में बाल श्रम अधिनियम की धारा के अलावा लापरवाही को लेकर जांच की जा रही है। कंपनी प्रबंधन से मामले की विस्तृत जानकारी ली गई है। बताया जा रहा है कि कंपनी में नाबालिग से काम लेने पर श्रम विभाग भी पूछताछ कर सकता है।


अन्य पोस्ट