राजनांदगांव

महिला ने आग लगा की खुदकुशी
23-May-2025 1:44 PM
महिला ने आग लगा की खुदकुशी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 मई।
सोमनी इलाके के देवादा गांव में एक 37 वर्षीय विवाहिता ने अलसुबह खुद को आग लगाकर खुदकुशी कर ली। आग लगाने से पहले महिला ने फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की। जिसमें असफल होने के बाद महिला ने आग लगाकर  आत्महत्या कर ली। सोमनी पुलिस घटना की जांच कर रही है। मामला विवाहेत्तर संबंध का खुलासा होने  से लोकलाज के भय से महिला ने खुदकुशी की है। फॉरेंसिक टीम ने भी घटना को आत्महत्या बताया है।

मिली जानकारी के मुताबिक देवादा की रहने वाली पूजा निर्मलकर उर्फ उमा का ककरेल गांव के रहने वाले देवराज साहू नामक युवक से प्रेम-संबंध था। अक्सर महिला का प्रेमी पति की गैरमौजूदगी में घर में आना-जाना करता था। बताया जा रहा है कि अन्य दिनों की तरह महिला का प्रेमी गुरुवार देर शाम को उससे मिलने घर पहुंचा। इस दौरान वह काफी नशे में था। नशे में धुत्त प्रेमी उठने का नाम नहीं ले रहा था। ऐसे में महिला को प्रेम संबंध के सार्वजनिक होने का भय सताने लगा। इस बीच प्रेमी की बाइक को बाहर खड़ी देखकर महिला के देवर ने रसमड़ा स्थित एक कारखाने में काम करने वाले भाई को फोन लगाकर मेहमान आने की जानकारी ली। जवाब में महिला के पति ने किसी मेहमान के घर में आने पर अनभिज्ञता जाहिर की। इस पर महिला काफी देर तक प्रेमी को उठाती रही, लेकिन वह नशे में धुत्त था। आखिरकार  लोकलाज के भय से महिला ने खुद को आग लगाकर अपनी जान दे दी। 

 

सोमनी थाना प्रभारी सत्यनारायण देवांगन ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि आज सुबह महिला की लाश जली हुई हालत में मिली। वहीं प्रेमी को भी ग्रामीणों ने पकडक़र पुलिस के हवाले किया है। आगे की जांच की जा रही है। इधर गांव में लोमहर्षक घटना को लेकर चर्चा का माहौल गर्म है।


अन्य पोस्ट