राजनांदगांव

रात्रिकालीन इरईकला चैम्पियंस लीग 2025 सांसद ट्रॉफी का आगाज
19-May-2025 3:33 PM
रात्रिकालीन इरईकला चैम्पियंस लीग 2025 सांसद ट्रॉफी का आगाज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 19 मई। इरईकला चैम्पियन लीग 2025 सांसद ट्रॉफी का शुभारंभ हो गया है। यह आयोजन 17 मई से प्रारंभ होकर करके 25 मई दिन रविवार को सांसद ट्रॉफी का समापन होगा। इरईकला चैम्पियन लीग 2025 प्तसांसद ट्रॉफीप्तका पहला ईनाम 1लाख रु एवं दूसरा ईनाम 50हजार रु रखा गया है।

यह आयोजन काफी वृहद स्तर में  हो रहा है, जिससे छेत्र में हर्षोल्लास बनी हुई है। ग्राम इरईकला में एवं पूरे आसपास के छेत्र में आईपीएल की तर्ज पर इए प्रकार का आयोजन पहली बार हो रहा है, जिसके लिए लक्ष्य इलेवन क्रिकेट टीम एवं समस्त ग्रामवासियों ने सांसद संतोष पांडे का धन्यवाद ज्ञापित किया है। इस आयोजन का प्रसारण यूट्यूब के माध्यम से भी किया जाएगा।

 

रात्रिकालीन इरईकला चैम्पियन लीग 2025 सांसद ट्रॉफी का शुभारंभ  ग्राम के सरपंच व भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष घुमका मंडल ललित साहू के सानिध्य में किया गया। साथ में उपसरपंच श्याम लाल साहू, थानू राम साहू, लेखदास साहू, डोमार दास साहू , हिरदे राम छत्री, डाकेश्वर प्रसाद साहू,चेतन साहू, हेमंत साहू, बंशी लाल साहू,ओमप्रकाश साहू, चंपा लाल साहू , चंद्रकांत साहू एवं पूरे लक्ष्य इलेवन क्रिकेट क्लब के सदस्य व सभी ग्रामीण जनों की उपस्थिति रही। ग्राम के सरपंच ललित साहू ने सभी क्षेत्रवासियों से इरईकला चैम्पियन लीग सांसद ट्रॉफी में उपस्थिति का निवेदन किया है। लक्ष्य इलेवन क्रिकेट टीम के अध्यक्ष चंद्रकांत साहू ने सभी का आभार व्यक्त किया।


अन्य पोस्ट