राजनांदगांव
आर्ट ऑफ लिविंग हैप्पिनेस प्रोग्राम 13 से
09-May-2025 4:09 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 9 मई। आर्ट ऑफ लिविंग परिवार की राजनांदगांव शाखा द्वारा 13 से 18 मई तक हैप्पिनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया है। यह शिविर सुबह 6 से 9 एवं शाम 4 से 7बजे तक पुष्पांजलि पैलेस रॉयल किड्स स्कूल के पास लालबाग राजनांदगांव में रखा गया है। शिविर में योग ध्यान प्राणायाम के साथ लोगों को तनाव मुक्त करने वाली विश्वप्रसिद्ध सुदर्शन क्रिया सिखाई जाएगी। शिविर में प्रमुख प्रशिक्षक के रूप मे रायपुर से आर्ट ऑफ लिविंग की अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षिका डॉ. सरिता वाजपेयी अपनी सेवाएं देंगी। उक्त जानकारी अंब्रिक मोटलानी ने दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


