राजनांदगांव

बजरंग दल ने पाक झंडे का स्टीकर सडक़ों पर रौंदकर किया प्रदर्शन
29-Apr-2025 2:10 PM
बजरंग दल ने पाक झंडे का स्टीकर सडक़ों पर रौंदकर किया प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 अप्रैल।
पहलगाम कश्मीर में सिर्फ  हिन्दू होने के कारण चुन-चुन कर पाकिस्तान पोषित इस्लामिक जिहादियों ने बड़ी क्रूरता से दिन दहाड़े हिन्दू पर्यटकों को मारने का घृणित कृत्य को अंजाम दिया है, जिस घटना से आहत बजरंग दल एवं सर्व हिंदू समाज ने सडक़ पर पाकिस्तान के झंडे को लगाकर जूते-चप्पलों से की पिटाई।

बजरंग दल के विभाग सह-संयोजक सुनील सेन ने बताया कि देशभर में हिंदू प्रताडि़त हो रहे हैं। अभी पं. बंगाल में हिन्दुओं पर अत्याचार रूका नहीं कि जम्मू पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों की निर्मम हत्या इस देश को हिन्दूविहीन करने का षडयंत्र है, जिस पर केंद्र सरकार को कड़ी कार्रवाई करना पड़ेगा।

 

विहिप नगर उपाध्यक्ष अंकित खंडेलवाल ने बताया कि इस्लामिक आतंकवाद सिर्फ  जम्मू में ही नहीं पूरे देश में फैल चुका है। सैकड़ों युवाओं को इस एजेंडे ने अपनी चपेट में ले लिया है, जो अपने ही देश का नुकसान करने की शिक्षा देते हैं। पाकिस्तान में पल रहे इस आतंकवाद के विरोध में उस देश का झंडा राजनांदगांव के मुख्य मुख्य चौक में पाकिस्तान मुर्दाबाद का बड़ा स्टीकर रोड में लगाकर सनातनियों द्वारा कुचला गया। आक्रोश यात्रा के साथ मुख्य चौक में सभा कर अपना आक्रोश प्रकट किया है एवं केंद्र सरकार से एक-एक हिंदुओं शहादत के कड़े बदले कि मांग की गई है।

इस प्रदर्शन में  ओमप्रकाश अग्निहोत्री, अनूप श्रीवास, सुनील सेन, राहुल मिश्रा, बाबा मेश्राम, भरत साहू, विनय सिंह, नवीन अग्रवाल, अखिलेश गुप्ता, आंसूल कसार, अंकित खंडेलवाल, प्रिंस हथिबेड, गौरव शर्मा, संतोष टूरहते, अभिषेक शर्मा, महेंद्र जंघेल, हरीश भानुशाली, सन्मय श्रीवास्तव, जैकी सोनकर, पिन्टू समरीत, इंद्रजीत सेन, दीपक सोनी, ऋषभ झा, प्रभात टेबुलकर, अक्षत ताम्रकार, काव्यांश सहित अन्य लोग शामिल थे।


अन्य पोस्ट