राजनांदगांव

शराब के साथ आरोपी पकड़ाए
25-Apr-2025 2:43 PM
शराब के साथ आरोपी पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 अप्रैल।
अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपियों के विरूद्ध डोंगरगांव पुलिस ने आबकारी एक्ट के 2 प्रकरण एवं आम रास्ते में शराब पीने वालों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के 2 प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की। आबकारी एक्ट की कार्रवाई में 48 नग देशी प्लान शराब व अवैध शराब बिक्री रकम कुल 420 रुपए जब्त की गई। 

मिली जानकारी के अनुसार 23 अप्रैल का थाना प्रभारी डोंगरगांव  निरीक्षक अवनीश कुमार श्रीवास के नेतृत्व में थाना डोंगरगांव क्षेत्रों में जुआ, शराब, चोरी के गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखते 23 अप्रैल को डोंगरगांव पुलिस मुखबीर की सूचना के आधार पर टीम गठित कर बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर रेड़ कार्रवाई किया गया।

रेड कार्रवाई के दौरान आरोपी विशाल शेंडे उर्फ विशु उमरवाही, हिरेन्द्र कुमार ठाकुर करेठी के विरूद्ध  अपराध धारा. 34(1) (ख) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है। दोनों आरोपियों से अलग-अलग कुल 48 पौवा देशी प्लेन शराब जब्त की गई एवं आरोपी खिलेश देवांगन करेठी एवं टिकेश साहू करेठी को सार्वजनिक स्थान में शराब पीते पाए जाने पर उनके विरूद्ध अपराध धारा 36(च) आबकारी एक्ट की 2 प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
 


अन्य पोस्ट