राजनांदगांव

अनुसुइया वर्मा का निधन
05-Mar-2025 4:24 PM
 अनुसुइया वर्मा का निधन

राजनांदगांव, 5 मार्च। स्थानीय प्रिंसेस प्लैटिनम न्यू खंडेलवाल कॉलोनी हाउस नंबर ए-9 ममता नगर के पास निवासी अनुसुइया वर्मा पति स्व. बेनीराम वर्मा (69 वर्ष)  का मंगलवार सुबह निधन हो गया। दिवंगत श्रीमती वर्मा अपने दामाद एवं  शिक्षक बसंत वर्मा एवं बेटी शिक्षिका निशा वर्मा के पास रहती थीं। मंगलवार शाम सामाजिक बंधुओं एवं परिजनों की उपस्थिति में उनका अंतिम संस्कार लखोली मुक्तिधाम में कर दिया गया। उन्हें उनके भतीजे घनश्याम वर्मा ने मुखाग्नि दी।


अन्य पोस्ट