राजनांदगांव

पार्षद प्रत्याशी जैनम ने वार्ड में किया जनसंपर्क
03-Feb-2025 4:34 PM
पार्षद प्रत्याशी जैनम ने वार्ड  में किया जनसंपर्क

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 फरवरी।
नगरीय निकाय चुनाव में समर्थन जुटाने वार्ड क्र. 37 महावीर वार्ड में भाजपा ने भव्य जनसंपर्क रैली निकाली। रैली में महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव व पार्षद प्रत्याशी जैनम बैद के पक्ष में वोट करने मतदाताओं से अपील की गई। बड़ी संख्या में जुटे भाजपाईयों, समाजसेवक और स्वयं सेवियों ने इस रैली में हिस्सा लिया। पार्षद प्रत्याशी जैनम बैद के साथ सभी ने गली-मोहल्ले में पहुंचकर कमलछाप में वोट की अपील की है। 

रविवार की दोपहर वार्ड क्र. 37 महावीर वार्ड में भाजपा की जनसंपर्क रैली का शुभारंभ सदर बाजार स्थित पार्षद चुनाव कार्यालय से हुआ। इसके बाद वार्ड के अधिकतर हिस्सों तक जनसंपर्क रैली पहुंची। पार्षद प्रत्याशी जैनम बैद ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि भाजपा ने मुझे अपने लोगों के बीच जाकर सेवा करने का अवसर दिया है। एक पार्षद पूरे वार्ड के लिए परिवार के उस सदस्य की तरह होता है, जो हर मुश्किल स्थिति में आपके साथ खड़ा होता है। मेरा प्रयास आप सभी के परिवार का वही कर्मठ सदस्य बनने का है। 

रैली के शुभारंभ पर वरिष्ठ नेता खूबचंद पारख ने युवाओं को रिचार्ज किया। उन्होंने कहा कि हम सभी एकजुट होकर यह चुनाव जीत रहे हैं, लेकिन सभी मिलकर इतनी मेहनत करें कि चुनाव परिणाम से साबित हो जाए कि पूरे वार्ड में भाजपा की लहर है। उन्होंने वार्डवासियों से विकास की श्रृंखला बनाने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार पहले ही काम कर रही है।

निकाय में महापौर और पार्षद भाजपा का चुने जाने से विकास आपके दरवाजे तक पहुंच जाएगा। जनसंपर्क रैली में मधु बैद, मनोज बैद, राजेश बैद, विजय छाजेड़, ललित भंसाली,  इरफान भाई समेत अन्य लोग बड़ी संख्या में शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट