राजनांदगांव
100 कट्टा धान जब्त
03-Feb-2025 3:41 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 फरवरी। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर के निर्देशन में खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा जिले में विकासखंड अं. चौकी के धान उपार्जन केंद्र आमाटोला में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान किसान सदाराम अपने पर्चे में 903 कट्टा धान बेचने खरीदी केन्द्र लाया था। जिसमें से 100 कट्टा धान कोचिया से खरीदकर खरीदी केन्द्र आमाटोला में खपाने के उद्देश्य से लाया गया था। किसान से पूछताछ करने पर कोई संतोषप्रद जवाब नहीं पाया गया।
धान खपाने के उद्देश्य से लाए गए 100 कट्टा धान को जब्त कर समिति प्रभारी आमाटोला के सुपुर्दगी में दिया गया। उक्त कार्रवाई के दौरान खाद्य अधिकारी आशीष रामटेके, सहायक खाद्य अधिकारी धरमूराम किरंगे, खाद्य निरीक्षक श्री विश्वनाथ एवं हेमंत नायक उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


