राजनांदगांव
रमन ने दी भीमनानी परिवार को शोक सांत्वना
24-Jan-2025 3:31 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 24 जनवरी। विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने गुरुवार को अपने प्रवास पर राजनांदगांव के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान वे भाजपा नेता सुरेश-रूपचंद भीमनानी के पिता स्व. हसमतराय भीमनानी के दुखद निधन के पश्चात भीमनानी परिवार के अनुज रूपचंद के निज प्रतिष्ठान स्टेशन रोड पहुंचे और भीमनानी परिवार में हुए दुखद निधन पर शोक सांत्वना प्रकट की।
इस अवसर पर परिवार के प्रकाश, बेदराज एवं चंद्रपाल भीमनानी सहित समाज के अध्यक्ष मन्नुमल मोटलानी, ब्रह्मानंद बजाज, अर्जुन वाधवानी, पवन गणसानी, दौलत रामचंदानी, भीमन धनवानी, पंकज जेठानी, भरत भीमनानी, तरुण भीमनानी, रवि बोधानी, दीपक एवं अमित पटेल उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे