राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 दिसंबर। बल्देव प्रसद मिश्र स्कूल मैदान में एक दिवसीय ओपन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के 8 टीमों ने हिस्सा लिया। मैच के दौरान बड़ी संख्या में दर्शकों की उपस्थिति रही। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कृषि मंडी अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, बजरंग दल जिला संयोजक सुनील सेन, उद्यमी बसंत चितलांग्या, राजू डागा, पीयूष चितलांग्या उपस्थित रहे।
यह टूर्नामेंट का फाइनल कुरूक्षेत्र इलेवन और द बिग ग्रीन इलेवन के मध्य रहा। फाइनल मैच को फाइनली द बिग ग्रीन ने जीता और प्रथम पुरस्कार अपने नाम किया। इस मैच के मैन ऑफ द टूर्नामेंट स्वर्णिंग सिंग राजपूत, बेस्ट बेट्समैन आशीष जैन, बेस्ट फील्डर शशांक सोनी रहे। प्रथम ईनाम स्व. श्रीकिशन चितलांग्या की स्मृति में दिया गया। फाइनल मैच में कमेंट्रेटर मुकेश मोजेश रहे। आयोजन में मार्गदर्शन अनुराज श्रीवास्तव, दुर्गेश साहू, आशीष साहू, संरक्षक इकबाल झाडूदिया, अध्यक्ष पिंकेश्वर साहू, उपाध्यक्ष कनक साहू, सचिव लुकेश कुमार, कोषाध्यक्ष दीपक यादव, विशेष सहयोग करण यादव, लिकेश साहू, भूपेश साहू, उमेश साहू, दीपक साहू, संजीव साहू, छोटू साहू, नीतीश यादव, अमर साह, शोभा साहू, आशीष बंसोड़, नितेश साहू, शिवा साहू, साहिल, अमर साहू, निक्कू साहू और बड़ी संख्या में दर्शकों की उपस्थिति रही।