राजनांदगांव
शक्ति दिवस व मिलन समारोह 29 को
27-Dec-2024 4:43 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 27 दिसंबर। अखिल भारतीय हल्बा हल्बी समाज शाखा राजनांदगांव द्वारा हल्बा समाज कर्मचारी प्रकोष्ठ एवं महिला प्रकोष्ठ एवं युवा प्रभार द्वारा 29 दिसंबर को हल्बा सामाजिक भवन कमला कॉलेज राजनांदगांव के पीछे में शक्ति दिवस एवं मिलन समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम का मुख्य यूएस ठाकुर, विशेष अतिथि आरएस नायक, सीआर देवहारे, बीआर भुआर्य, डॉ. पवन ठाकुर, आरआर खरे एवं अध्यक्षता एचआर ठाकुर करेंगे। सुबह 10 बजे कलश यात्रा सह रैली एवं 11 बजे अतिथियों का स्वागत उपरांत बच्चों का खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतिभावान बच्चों का सम्मान किया जाना एवं प्रतिभोज की व्यवस्था की गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे